Ticker

6/recent/ticker-posts

संत के वार्षिक उत्सव पर हुआ सत्संग

संत के वार्षिक उत्सव पर हुआ सत्संग

जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
जालोरी गेट भीतर स्थित बाबा शरणदास दरबार में संत बाबा शरण दास का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव सोमवार से शुरू हुआ। 

मंदिर सेवादार ईश्वर,जयश्री ने बताया दूसरे दिन मगंलवार को भगत रामभल्ला,कमलेश कृपलानी,महेश केवलानी,किशोर लालचंदानी आदि ने सत्संग किया और भजन सुनाए। विभिन्न शहरों से आए अनुयायियों ने संत की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए शाम को माता की चौकी सजाई गई।  बुधवार को पूर्ण आरती होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ