अजमेर (AJMER MUSKAN)। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला अधिकारिता विभाग ने शारीरिक शिक्षक संतोष कंवर राठौड़ को अजमेर का ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है। राठौड़ ने जयपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में अजमेर का प्रतिनिधित्व किया।
महिला अधिकारिता विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत संतोष कंवर राठौड़ को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया। राठौड़ ने जयपुर में आयोजित कार्यशाला में भाग लिया। श्रीमती राठौड़ वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मदारपुरा में शारीरिक शिक्षक पद पर कार्यरत है। राठौड़ महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रति प्रशिक्षित करने में सिद्धहस्त हैं। उन्हें जिले में आयोजित महिला व बालिका आत्मरक्षा शिविरों के आयोजन का लम्बा अनुभव हैं। इसके तहत महिला शिक्षकों, छात्राओं, महिला पुलिसकर्मियों और अन्य क्षेत्रों की महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाता है।
0 टिप्पणियाँ