12 ब्लॉक की 600 स्कूलों के दो-दो शिक्षकों ने लिया सड़क सुरक्षा एवं जीवन दायिनी प्रशिक्षण
स्कूलों में प्रतिमाह नो-बैग डे शनिवार को आयोजित होगी सड़क सुरक्षा गतिविधियां
अजमेर (AJMER MUSKAN)। सड़क सुरक्षा एवं जीवन दायिनी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जवाहर रंगमंच में आयोजित किया गया।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. विरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जिले के समस्त विद्यालयों के 2-2 अध्यापकों को सड़क सुरक्षा एवं जीवन दायिनी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिले के समस्त 12 ब्लॉकों के 600 स्कूलों के दो-दो शिक्षकों को जवाहर रंगमंच में सड़क सुरक्षा एवं जीवन दायिनी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।इसके तहत परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, शिक्षा विभाग एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिले के समस्त 12 ब्लॉक के स्कूलों के 1100 शिक्षकों को दो पारियों में जवाहर रंगमंचमें सड़क सुरक्षा एवं जीवन दायिनी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रथम पारी में केकड़ी, सावर, जवाजा, भिनाय, सरवाड़,अराईं ब्लॉक के तथा द्वितीय पारी में अजमेर शहर, अजमेर ग्रामीण, किशनगढ़, श्रीनगर, पीसांगन एवं मसूदा ब्लॉक के शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि सरकार के 50 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं एवं मौतों को कम करने का लक्ष्य, सड़क सुरक्षा नियमों एवं विनियमों, गुड सेमेरिटन(अच्छा मददगार), बीआईएसमानकों के हैलमेट की गुणवत्ता जाँच बीआईएस केयर मोबाईल एप द्वारा करने के तरीके की जानकारी, सड़क मानकों, मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना, मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा योजना में शिक्षकों की भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रायोगिक रूप से प्रजेन्टेशन के माध्यम से दी गई।
उन्होंने बताया कि सहायता ट्रस्ट श्वेता की ब्रह्मवर द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को अस्पताल पंहुचाने तक का तरीका, सावधानियों तथा सीपीआर के बारे में लाईव डेमो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।मोबाईल फोन के लॉक होने की स्थिति में अपने मोबाईल पर दो ईमरजेन्सी कॉन्टेक्ट रखने का तरीका बताया ताकि हादसे के वक्त मोबाईल लॉक होने पर सूचना दी जा सके। राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के श्री परवेश सैनी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उनके विद्यालयों में छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिमाह नो-बैेग डे शनिवार को की जा सकने वाली सड़क सुरक्षा गतिविधियों तथा प्रतियोगिताओं स्लोगन, प्रश्नोत्तरी, वॉल पेण्टिंग, निबंध लेखन, पोस्टर, कहानी, रंगोली, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, छात्रों द्वारा माता-पिता को पत्र लेखन तथा सड़क सुरक्षा संबंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का उदाहरण प्रस्तुत कर पूर्व में किए गए कार्यों का संकल्प दिलाया गया।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताएं तथा कार्यक्रम स्कूल स्तर, ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर चरणबद्ध तरीके से आयोजित करने के लिए उपस्थित शिक्षा अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया। सुश्री पुजा चौधरी राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी द्वारा गुड सेमेरिटन सेव लाईफ से संबंधित लघु फिल्म दिखाई जाकर गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन योजना किस प्रकार से लागू की जाए, इसकी जानकारी दी गई।
यातायात पुलिस उपनिरीक्षक रामकुमार विश्नोईएवं यातायात पुलिस कांस्टेबल महेन्द्र सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को यातायात सिग्नलों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के पश्चात सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रथम पारी में सहायक निदेशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भागचन्द मण्डरावलियाएवं द्वितीय पारी में अजय कुमार गुप्ता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षक की शपथ दिलाई गई।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम मेंसमाज सेवी महेन्द्र सिंह का विशेष सहयोग रहा। समस्त प्रशिक्षणार्थियों का फिडबैक लिया गया एवं सभी ने इसे रोचक एवं उपयोगी माना। कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सामग्री दी गई एवं सभी को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रशिक्षणार्थियों को श्री राजीव कुमार विजय जिला परिवहन अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा शिक्षा विभाग की पूरी टीम का सहयोग रहा।मंच संचालन श्रीमती ममता सोनगरा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी राजीव कुमार विजय, जिला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा, परवेश सैनीउपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ