Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क सुरक्षा एवं जीवन-दायिनी प्रशिक्षण कार्यशाला गुरूवार को

सड़क सुरक्षा एवं जीवन-दायिनी प्रशिक्षण कार्यशाला गुरूवार को

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सड़क सुरक्षा एवं जीवन दायिनी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गुरूवार 24 नवम्बर को सुबह 10 बजे से जवाहर रंगमंच में किया जाएगा।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. विरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जिले के समस्त विद्यालयों के 2-2 अध्यापकों को सड़क सुरक्षा एवं जीवन दायिनी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिले के समस्त 12 ब्लॉकों के स्कूलों के लगभग 1200 शिक्षकों को दो पारियों में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक एवं 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक जवाहर रंगमंच में  सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यशाला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगी। इसमें शिक्षकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित एज्युकेशन, एनफोर्समेन्ट, इन्जीनियरिंग एवं हेल्थ ड्राइव के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागृत करने के लिए प्रतिमाह आयोजित किए जा सकने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। सहायता ट्रस्ट जयपुर द्वारा जीवन दायिनी प्रशिक्षण दिया जाएगा। समस्त प्रशिक्षणार्थीयों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई जाकर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ