Ticker

6/recent/ticker-posts

8 फुट लंबे अजगर के बकरियों के बाड़े में आ जाने से फैली दहशत, किया रेस्क्यू

8 फुट लंबे अजगर के बकरियों के बाड़े में आ जाने से फैली दहशत, किया रेस्क्यू

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा के कस्बा काजीपुरा में मंगलवार को  रंजीत सिंह रावत के घर के पीछे के हिस्से में बकरियों के बाड़े में अजगर के आ जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गईं। 

समाजसेवी कल्याण सिंह रावत ने अजगर की सुचना दूरभाष पर वनरक्षक ओमप्रकाश सर्पमित्र सुखदेव भट्ट एवं रेंजर देशराज मेगवाल को दी। वन विभाग की  टीम ने मौके पर पहुंचकर वनरक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में रोक पाइथन को बिना किसी नुकसान के बचा लिया गया। 

ग्राम वासियों ने बताया कि लगभग 8 फीट लम्बे अजगर ने बकरी के छोटे से बच्चे को जकड़ लिया था जिसे बचा लिया गया एवं अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। वन विभाग की ओर से वनरक्षक ओमप्रकाश, वनरक्षक चंद्रप्रकाश, होमगार्ड नंदकिशोर, जय सिंह, रणजीत सरवन एवं समस्त ग्रामीण ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ