Ticker

6/recent/ticker-posts

हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष में 17 दिसम्बर से राज्यभर में निकलेगी रथयात्रा

सिन्धु सभा प्रदेशाध्यक्ष वाधवाणी व महामंत्री मोरवाणी ने अजमेर में ली तैयारी बैठक

सिन्धु सभा प्रदेशाध्यक्ष वाधवाणी व महामंत्री मोरवाणी ने अजमेर में ली तैयारी बैठक

अजमेर (AJMER MUSKAN)। वीर सपूत हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष में आगामी माह राज्यभर में निकलने वाली रथयात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा पर आज स्वामी कॉम्पलेक्स में सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी व प्रदेश महामंत्री ईश्वरलाल मोरवाणी ने विचार प्रकट किये।

प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने कहा कि हेमू कालाणी के बलिदान के जन्म शताब्दी वर्ष के आयोजनों के क्रम में राज्य स्तरीय रथयात्रा का कार्यक्रम 17 दिसम्बर से जयपुर से प्रारम्भ किया जायेगा। जिसे राज्य भर में सभी जिलों तक भ्रमण करवाया जाकर 18 जनवरी 2023 को जयपुर में ही समापन किया जायेगा। रथयात्रा में अखिल भारतीय सिन्धी संत समाज के आशीर्वाद से चलाया जायेगा। इससे युवाओं में हेमू कालाणी के जीवन के प्रेरणा प्रसंगो की जानकारी के साथ देश-भक्ति के कार्यक्रम किये जायेगें।

प्रदेश महामंत्री ईश्वरलाल मोरवाणी ने कहा कि प्रदेश में निर्णयानुसार विद्यार्थियों के लिये जयपुर में एक उच्च शिक्षण व अन्य गतिविधियों के लिये भवन का निर्माण करवाया जायेगा  जिसके लिये धनसंग्रह समाज के सभी वर्गाे से किया जा रहा है।

राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में भी हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसके समापन अवसर पर आगामी 31 मार्च 2023 को भोपाल में राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेगा। कार्यक्रमों में महामण्डलेष्वर हंसराम उदासीन के साथ सभी संतो का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा हैै।

सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी ने कहा कि रथयात्रा के अजमेर आगमन पर स्वागत सत्कार किया जायेगा एवं अलग-अलग बाजारों में भ्रमण करवाकर महाराजा दाहरसेन स्मारक सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।

महानगर मंत्री महेश टेकचंदाणी ने बताया कि कार्यक्रम का शुुभारंभ आराध्यदेव झूलेलाल, हेमू कालाणी व सिन्ध के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से किया गया। स्वागत भाषण अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी व आभार जिलामंत्री रमेश वलीरामाणी ने प्रकट किया।

मंच का संचालन संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने किया। गीत के.जे.ज्ञानी व घनश्याम भगत ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री (युवा) मनीष गुवालाणी, कमल राजवाणी, तुलसी सोनी, कमलेश शर्मा, राधाकिशन आहूजा, प्रकाश जेठरा, जयप्रकाश मंघाणी, किशन केवलाणी, रमेष लखाणी, पुरूषोतम जगवाणी, नरेन्द्र सोनी, जयकिशन लख्याणी, हरकिशन टेकचंदाणी, जी.डी. वृंदाणी, भगवान आबनाणी, मनोज मेंघाणी, हरी चांदवाणी, रूकमणी वतवानी, सीमा, संगीता भागचंदानी, सहित अलग अलग सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ