अजमेर (AJMER MUSKAN)। विजयवर्गीय समाज के आराध्य एवम अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के जगतगुरु स्वामी रामदयाल महाराज शाहपुरा धाम के अजमेर आगमन पर विजयवर्गीय महिला मंडल, अजयमेरु प्रदेश की सदस्यों ने आशीर्वचन प्राप्त किया ।
सांस्कृतिक प्रदेश सचिव अमिता बोरा विजय ने बताया कि हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित विजयवर्गीय सदन में महाराज की पदरावणी की गई । जहां महाराज श्री ने साधु संतो के साथ प्रवचन दिए । उन्होंने कहा कि राम का नाम लेते रहने से हर संकट का समाधान हो जाता हैं । कभी कोई समस्या से घिरे हो तो शांति व चित मन से राम का नाम लो । यही एक उपाय हैं ।
इस अवसर पर मंडल की प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी, ललिता, मोनिका, अनिता, मनीषा, सुधा, अशोक विजयवर्गीय, प्रभुदयाल विजयवर्गीय, राजेन्द्र गांधी, शिवराज, मुकेश, पार्थ, वैभव,हार्दिक, आरव, आरोही, यजत, अमोल अग्रवाल सहित अन्य सभी उपस्थित जनों ने परम श्रद्धेय रामदयाल जी महाराज से आशीर्वाद लिया। मंडल की संरक्षक श्रीमती प्रेमदेवी विजयवर्गीय ने महाराज की आरती की । अजमेर की धरा पर महाराज श्री के आगमन एवम पावन सानिध्य से सभी लाभान्वित हुए ।
0 टिप्पणियाँ