Ticker

6/recent/ticker-posts

राम जानकी विवाह का हुआ मंचन, 101 प्रसाद का लगाया भोग


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पंचशील विकास समिति के तत्वावधान में श्री राम धाम मंदिर प्रांगण में बाल कलाकारों द्वारा राम जानकी विवाह के सुअवसर पर धनुष भंग, वरमाला व सीता विदाई लीलाओं का मंचन किया गया। जिसे अपार जन समूह ने नयनाभिराम प्रस्तुति को आत्मविभोर हो निहारा, महिला संकीर्तन व लगभग 101 भोग का प्रसाद कॉलोनी वासियों द्वारा लगाया गया। 

कार्यक्रम में वाल कलाकारों में ध्वनि वाष्र्णेय, प्रीशा जैन, कनिष्क व धयांश वाष्णेय क्रमशः सीता, राम, लक्ष्मण व हनुमान की भूमिका में सुसज्जित हो राम दरबार जीवंत हो उठा। समिति की ये एक अनूठी पहल थी जिसे  जनसमूह द्वारा खूब सराहा गया। एक सौ एक दीपकों से आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ