Ticker

6/recent/ticker-posts

पुष्कर मेले में रेल विकास प्रदर्शनी तथा स्पेशल ट्रेनों का संचालन

पुष्कर मेले में रेल विकास प्रदर्शनी तथा स्पेशल ट्रेनों का संचालन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेल प्रशासन द्वारा वर्तमान में जारी पुष्कर मेले रेलवे के विकास और वर्तमान गतिविधियों से संबंधित एक प्रदर्शनी लगाई गई है जिसे आमजन देख रहे हैं और सराह रहे है। प्रदर्शनी में आमजन रेलवे से संबंधित  विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर रहे हैं। यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर- पुष्कर के बीच स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया गया  है। 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत के अनुसार इस रेल विकास प्रदर्शनी में  रेलवे से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां वीडियो वॉल, बैनर व पोस्टर आदि के माध्यम से उपलब्ध कराई गयी है, इसमें रेलवे में किये गये तथा जारी विकास कार्यों को दर्शाया गया है, वंदे भारत ट्रेन, अजमेर रेल म्यूजियम, स्टेशन रि- डेवलपमेंट, रेल सुरक्षा, एक स्टेशन -एक उत्पाद, स्वच्छ रेलवे स्टेशन परिसर, रेस्टोरेंट्स ऑन रेल कोच,  रोचक रेल तथा सतर्कता में ही सुरक्षा जैसी विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं । वीडियो वॉल पर प्रगति के पथ पर- उन्नति के रथ पर उत्तर पश्चिम रेलवे से संबंधित उपलब्धियों को गानों के माध्यम से दर्शाया गया हैl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ