सतर्कता एवम् दृढ़ता से ही कैंसर पर काबू
अजमेर (AJMER MUSKAN) । राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा सोमवार को वैशालीनगर स्थित वीर उद्यान में कैंसर रोग की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया ।
स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर इस दिन को मनाने का उद्देश्य केंसर बीमारी के संदर्भ में लोगो के मध्य शिक्षा व जागरूकता बढ़ाना हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अशोक मित्तल ने कहा कि सतर्कता एवम् मन में दृढ़ निश्चय हो तो केंसर पर विजय पा सकते हैं ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल, लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी, क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा, लायन आभा गांधी, दौलतराम थडानी, सुनील जैन, चेतना बच्छावत, डॉ एल एन मंत्री, जबरमल , कविता मारीवाला सहित अन्य उपस्थित थे । सभी ने हाथो में केंसर जागरूकता के संदेश लिखी तख्तियां ले रखी थी । इसी तरह लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के कैंसर यूनिट के डे केयर सेंटर में मरीजों को क्लब सचिव लायन प्रदीप बंसल की ओर से फल व बिस्कुट वितरित किए गए । इस अवसर पर लायन अमितप्रभा, लायन सी बी गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ