Ticker

6/recent/ticker-posts

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित प्रो. राम पंजवानी को हवन यज्ञ करके किया नमन

पद्मश्री पुरूस्कार से सम्मानित प्रो. राम पंजवानी को हवन यज्ञ करके किया नमन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर की ओर से सिन्धी समाज के जाने माने लेखक, लोक गीत गायक विख्यात प्रोफेसर राम पंजवानी की जयंती के अवसर पर नमन किया गया।

इस अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि प्रोफेसर राम पंजवानी द्वारा अपने गायन के अवसर पर मटकी रखकर उसको तबले के रूप में बजाकर गाने के कारण उनके पहचान इस प्रकार के गायक कलाकार के रूप में विश्व स्तर पर हुई इससे वे अधिक विख्यात हुए। देश विदेश में सिन्धी गीतो, लाडो एवं भजनो को गाकर राम पंजवानी ने अपनी पहचान बनाई। लालवानी ने बताया कि राम पंजवानी का जन्म 20 नवम्बर 1911 को सिन्ध वर्तमान पाकिस्तान के लाडकाने में हुआ था और निधन चण्डीगढ में 31 मार्च 1987 को हुआ था। प्रोफेसर राम पंजवानी को पद्मश्री अवार्ड और साहित्य अकादमी के पुरूस्कार से भी सम्मानित किया गया था। प्रोफेसर राम पंजवानी को जयंती के अवसर पर उनको आर्य समाज संस्था सदर बाजार के भवन में हवन यज्ञ करके नमन किया गया। 

हवन यज्ञ में वरिष्ठ नागरिको चन्द्रा देवनानी, जीया आहूजा, लक्ष्मी आहूजा, सुनीता वाधवा, कुमारी महक वाधवा, ज्योति तोलानी, लक्ष्मण वाधवानी, चतुर मूलचन्दानी, पुष्पा छतवानी, निर्मला हून्दलानी, रमेश लालवानी, चेतन मंगलानी, लालचन्द आर्य, हेमराज प्रजापति आदि द्वारा आहूति प्रदान कर नमन किया गया। शान्ति पाठ के पश्चात कार्यक्रम का समापन्न किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ