Ticker

6/recent/ticker-posts

रथयात्रा : सिन्धु सभा प्रदेशाध्यक्ष वाधवाणी व महामंत्री मोरवाणी ने जोधपुर में ली तैयारी बैठक

सिन्धु सभा प्रदेशाध्यक्ष वाधवाणी व महामंत्री मोरवाणी ने जोधपुर में ली तैयारी बैठक

हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष में 17 दिसम्बर से राज्यभर में निकलेगी रथयात्रा

जोधपुर (AJMER MUSKAN)। वीर सपूत हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष में आगामी माह राज्यभर में निकलने वाली रथयात्रा कार्यक्रम की रूपरेखा पर रविवार को पूज्य सिन्धी हिन्दू पंचायत भवन रातानाड जोधपुर में सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी व प्रदेश महामंत्री ईश्वरलाल मोरवाणी, प्रदेश मंत्री डॉ प्रदीप गेहाणी ने विचार प्रकट किये।

प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने कहा कि हेमू कालाणी के बलिदान के जन्म शताब्दी वर्ष के आयोजनों के क्रम में राज्य स्तरीय रथयात्रा का कार्यक्रम 17 दिसम्बर से जयपुर से प्रारम्भ किया जायेगा। जिसे राज्य भर में सभी जिलों तक भ्रमण करवाया जाकर 18 जनवरी 2023 को जयपुर में ही समापन किया जायेगा। रथयात्रा में अखिल भारतीय सिन्धी संत समाज के आशीर्वाद से चलाया जायेगा। इससे युवाओं में हेमू कालाणी के जीवन के प्रेरणा प्रसंगो की जानकारी के साथ देश-भक्ति के कार्यक्रम किये जायेगें।

प्रदेश महामंत्री ईश्वरलाल मोरवाणी ने कहा कि प्रदेश में निर्णयानुसार विद्यार्थियों के लिये जयपुर में एक उच्च शिक्षण व अन्य गतिविधियों के लिये भवन का निर्माण करवाया जायेगा  जिसके लिये धनसंग्रह समाज के सभी वर्गाे से किया जा रहा है।

राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में भी हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसके समापन अवसर पर आगामी 31 मार्च 2023 को भोपाल में राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किये जायेगा। कार्यक्रमों में महामण्डलेष्वर हंसराम उदासीन के साथ सभी संतो का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा हैै।

सभा के अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी ने कहा कि रथयात्रा के जोधपुर आगमन पर स्वागत सत्कार किया जायेगा एवं अलग-अलग बाजारों में भ्रमण करवाकर हेमू कालानी चौराहे  सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।

महानगर मंत्री कैलाश थावानी ने बताया कि कार्यक्रम का शुुभारंभ आराध्यदेव झूलेलाल, हेमू कालाणी व सिन्ध के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन से किया गया। स्वागत भाषण अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी व आभार जिला उपाध्यक्ष भगवान चौथवानी ने प्रकट किया।

मंच का संचालन मंत्री कैलाश थावानी  ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री (भाषा एवं साहित्य) डॉ प्रदीप गेहाणी, सुरेश भाग्या,कमल राजवाणी, प्रेम थदाणी, तीर्थ डोडवाणी, प्रभूदयाल गंगवानी, रुपचंद सोनी, भगवान चौथवानी, मोहनलाल वासयानी, राजेश भेरवानी, रमेश झामनानी, सुरेश गंगवाणी, नरेश कारवानी, पूर्व पार्षद सुनीता झामनानी सहित अलग अलग सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ