Ticker

6/recent/ticker-posts

जतोई दरबार में हुई बाबा श्रीचंद साहब मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

जतोई दरबार में हुई बाबा श्रीचंद साहब मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
नगीना बाग स्थित स्वामी दांदूराम साहिब दरबार में चल रहे तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा पर्व उत्सव के अंतर्गत रविवार को दूसरे दिन अमृतवेले सुखमणी साहिब,आसादीवार व भजन कीर्तन के बाद  जगतगुरु बाबा श्रीचंद साहिब जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

दरबार के प्रमुख सेवादार फतनदास ने बताया कि पंडित कुलदीप शुक्ला के करकमलों द्वारा पूजा पाठ, हवन कर विधि विधान से जगतगुरु बाबा श्रीचंद साहिब जी की मूर्ति की जतोई दरबार में प्राण प्रतिष्ठा  कर स्थापित की गई।

इस अवसर पर दुबई के नरेश सितलानी, राहुल थारवाणी, नानक गजवानी, हितेश तहल्याणी, लेखराज, शम्भूसिहं व दरबार की सार संगत द्वारा सेवाये प्रधान कर धर्म लाभ प्राप्त किया।

सेवाधारी नानक गजवानी ने बताया कि सोमवार को तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा पर्व के अंतिम दिन अमृतवेले सुखमणी साहिब,आसदीवार नितनियम के बाद सुबह 9 बजे सत्यनारायण जी की कथा कर दस बजे पाठ साहिब का भोग। व 12 बजे से आम भण्डारे का आयोजन किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ