Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता बुधवार से

बाल दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता बुधवार से

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा बाल दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी प्रांतीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न विद्यालयों में अलग अलग आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी । कार्यक्रम संयोजक स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि आज के बच्चे देश का भविष्य विषय पर 11, 12 और 13 वर्ष की आयु वर्ग की ड्रॉइंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । जिनकी आयु 14,15,16 वर्ष हैं उनका विषय होगा बाल श्रम, बाल शोषण, बच्चो के प्रति कर्तव्य एवम् जिम्मेदारी । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि अजमेर में ये प्रतियोगिताएं 9 नवंबर को राजकीय बालिका स्कूल क्रिश्चियन गंज, 10 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरशाली , 11 को राजकीय मॉडल गर्ल्स स्कूल सुंदरविलास, 12 को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल वैशालीनगर, 14 को सेंट्रल गर्ल्स स्कूल पुरानीमंडी, 15 को द्रोपदीदेवी सी से गर्ल्स स्कूल, नयाबाजार में आयोजित की जाएगी । ड्रॉइंग शीट्स क्लब द्वारा दी जाएंगी l स्केच कलर,  वाटर कलर, वैक्स कलर एवं स्टेशनरी प्रतिभागी स्वयं अपनी इच्छा अनुसार लेकर आएंगे l विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवम् सात्वना पुरस्कार दिए जायेंगे । तत्पश्चात सभी विजेताओं में से चयन किया जाकर पुरस्कृत किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ