अजमेर (AJMER MUSKAN)। साधु टी.एल. वासवानी के जन्मदिवस को शाकाहारी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके जीवन में सादगी सेवा और शाकाहारी व्यवहार के लिए प्रेरित किया। उनके जीवन की जानकारी दी गई । हमारा भोजन शुद्ध शाकाहारी हो और विचार भी शुद्ध शाकाहारी होना चाहिए। इससे मन व शरीर भी हमारा स्वस्थ रहेगा । ऐसे विचार आयोजित प्रोग्रान में मन्दिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने झूलेलाल मन्दिर में कहे। इस अवसर पर होतचंद मोर्यानी ने साधु वासवानी मिशन के सराहनीय कार्यों पर रोशनी डाली ।
महासचिव ईश्वरदास जेसवानी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, वैशाली सिंधी सेवा समिति अध्यक्ष जी डी वृंदानी, भारतीय सिंधु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी, सिंधी बोली विकास समिति अध्यक्ष जयप्रकाश मंघाणी ने ईष्टदेव झूलेलाल के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया।
इस अवसर पर खुशीराम ईसरानी, शंकर टिलवानी, वासुदेव गिदवानी, गोविन्दराम कोडवानी, रमेश रायसिंघानी, मुरली गुरनानी, भेरूमल शिवनानी, ओम प्रकाश शर्मा आदि शेवाधारी उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ