Ticker

6/recent/ticker-posts

टीबी रोगियों को दिया पोषण किट, नियमित दवाई व नवीतम उपचार से ईलाज

टीबी रोगियों को दिया पोषण किट, नियमित दवाई व नवीतम उपचार से ईलाज

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन पारस ललवानी के सहयोग से टीबी मुक्त राजस्थान के तहत रामनगर स्थित राजकीय डिस्पेंसरी में 25 टीबी के मरीजों को पोषण किट प्रदान किए गए । स्वस्थ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि टीबी का रोग अब असाध्य नही हैं । नियमित दवाई एवम् नवीनतम उपचार से छः माह में टीबी रोग से मुक्त हों सकते हैं । पोष्टिक आहार, प्रदूषण से दूर एवम् संक्रमण से बचाव करे तो जटिल से जटिल टीबी से निजात पाया जा सकता हैं । 

इस अवसर पर उपप्रांतपाल द्वितीय के प्रत्याक्षी लायन रामकिशोर गर्ग, संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल, लायन राजेंद्र गांधी, लायन सुनील शर्मा, लायन अशोक जैन, लायन जे के जैन, लायन नरपत भंडारी, लायन दिनेश गुप्ता सहित अन्य ने सेवाएं दी । चिकत्सालय प्रभारी डॉ अलका मेहता, डॉ सीमा कपूर, डॉ ज्ञानेश्वरी शक्तावत, भानु गहरवार,  तारा कन्थल, नर्सिंग कर्मी उपस्थित थे । टी बी के डिस्ट्रिक प्रोग्राम प्रभारी दिनेश कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया । हरीश चेनाणी ने बताया कि पोषण किट में टीबी रोगियों को एक माह की पौष्टिकता युक्त रसद सामग्री प्रदान की जाती हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ