पुरोधा रंगकर्मी लाखन सिंह के सम्मान में होगा समारोह का आयोजन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला के सहयोग से अपना थियेटर संस्थान एवं क्यूरियो चिल्डन थियेटर एण्ड परर्फोमिंग आर्ट सोसायटी द्वारा अजमेर के पुरोधा रंगकर्मी लाखन सिंह के सम्मान में राष्ट्रीय हास्य नाट्य समारोह खेला का आयोजन शनिवार 26 नवम्बर से सोमवार 28 नवम्बर तक शाम 6:30 बजे सूचना केन्द्र स्थित मुक्ताकाशी मंच में किया जाएगा।
अपना थियेटर संस्थान के योबी जार्ज ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में सांस्कृतिक केन्द्र पटियाला द्वारा राष्ट्रीय नाट्य समारोह खेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें अपना थियेटर संस्थान एवं क्यूरियो चिल्डन थियेटर एण्ड परर्फोमिंग आर्ट सोसायटी का सक्रिय सहयोग रहेगा। खेला का आयोजन अजमेर के पुरोधा रंगकर्मी लाखन सिंह के सम्मान में किया जा रहा है। यह आयोजन सूचना केन्द्र स्थित मुक्ताकाशी मंच में होगा। यहां शनिवार 26 नवम्बर से सोमवार 28 नवम्बर तक शाम 6.30 बजे प्रतिदिन खेला होगा।
उन्होंने बताया कि लाखन सिंह वरिष्ठ रंगकर्मी अजमेर की पहचान हैं। इन्होंने रंगकर्म को अपना जीवन समर्पित किया एवं रंगमंच विधा से अनभिज्ञ कई युवाओं को रंगमंच से परिचय करवाने के साथ-साथ रंगमंच से जोड़े रखा। लाखन सिंह द्वारा प्रशिक्षित युवा आज देश के कई क्षेत्रों में अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है। अपने बाल नाट्य शिविरों के माध्यम से छोटे-छोटे अबोध बालक-बालिकाओं को नाट्य विधा में दीक्षित करमंच पर बोलने से लेकर चलने तक का सफर एक प्रशिक्षणार्थी उम्र भर याद रखता है। अजमेर में पिछले 22 वषोर्ं से निरंतर अपने बाल नाट्य शिविरों का आयोजन बिना किसी अनुदान के परिश्रम एवं रंग समर्पण के साथ रंगमंच की अलख को जला रखा है। नाटकों और मंच के प्रति उनके समर्पण का ही परिणाम है कि अजमेर के सांस्कृतिक जगत के वे सम्मानीय स्तम्भ है।
उन्होंने बताया कि शनिवार 26 नवम्बर को अमृतसर की मंच रंगमंच संस्था द्वारामिर्च मसाला नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। इसके लेखक जतिन्दर बरार है। यह भीलवाड़ा के रंगकर्मी एवं निर्देशक मंजु जोशी की स्मृति में होगा। रविवार को जोधपुर की बातपोश संस्था द्वारा व्हाट्स इन ए सरनेम नाटक होगा। इसके लेखक अशोक लाल तथा निर्देशक मनोहर सिंह है। यह प्रस्तुति जोधपुर के रंगकर्मी एवं निर्देशक मदन मोहन माथुर की स्मृति में होगी। इसी प्रकार चण्डीगढ़ के थिएटर डिपो द्वारा बांसवाड़ा कम्पनी नाटक का मंचन होगा। इसके लेखक एवं निर्देशक निरेश कुमार है। यह अजमेर के रंगकर्मी एवं निर्देशक मंगल सक्सेना एवं श्याम नारायण माथुर की स्मृति में प्रस्तुत होगा।
0 टिप्पणियाँ