Ticker

6/recent/ticker-posts

बहुप्रांतीय नेतृत्व क्षमता कार्यशाला संपन्न, अजमेर से छः प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

बहुप्रांतीय नेतृत्व क्षमता कार्यशाला संपन्न, अजमेर से छः प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के बहुप्रांत 3233 की तीन दिवसीय लायंस नेतृत्व कार्यशाला इंदौर के सयाजी होटल में आयोजित की गई जिसमें प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल के नेतृत्व में प्रांत के 26 सदस्यो के साथ अजमेर के 6 लायन सदस्यों ने हिस्सा लिया । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि कार्यशाला में इंटरनेशनल लेवल के अनुभवी वक्ताओं ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया । कार्यशाला में अजमेर से लायन वीरेंद्र पाठक, लायन आर के शर्मा (आर्मी), लायन अजय गोयल, लायन वंदना गोयल, लायन अनिल उपाध्याय, लायन चेतना उपाध्याय शामिल थे । मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन संजय भंडारी एवम् जीएलटी कॉर्डिनेटर लायन कुलभूषण मित्तल ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए । 

कार्यशाला को इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया, उदयपुर लायन कमलेश जैन , इंदौर जे पी सिंह, दिल्ली द्वारका जालान, पुणे पंकज मेहता अहमदाबाद सहित अन्य व्यक्ताओ ने संबोधित किया । पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर ने कहा कि इस कार्यशाला से लायन सदस्यों में नेतृत्व क्षमता के विकास में उपयोगी होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ