जोधपुर (AJMER MUSKAN)। बसेटा विकास सेवा समिति के तत्वावधान में बसेटा समाज का 15वा सामूहिक विवाह समारोह गांधी मैदान में संपन्न हुआ। इस दौरान 5वी रोड स्थित घांची समाज की बगीची से सभी बारातें सामूहिक रूप से गाजे बाजे के साथ समारोह स्थल गांधी मैदान पहुंची। दूल्हे घोड़ी पर तो दुल्हने बग्गी पर सवार होकर विवाह स्थल पर पहुंची। जहां पर समिति के सभी पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्प वर्षा से स्वागत कर तोरण की रस्म अदा करवाई। इसके बाद पंडित बाबूलाल शर्मा के सानिध्य में वरमाला का कार्यक्रम हुआ तथा उनके सानिध्य में 21 जोड़ो ने अग्नि के फेरे लिए।
समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप भाटी ने बताया कार्यक्रम में भामाशाहों का सम्मान किया गया इस अवसर पर संगीत का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के सचिव ओम प्रकाश बामणिया ने बताया कि भोजन के बाद शाम को विदाई की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र आहेर, अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय सलाहकार, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार कनौजिया, विशिष्ट अतिथि श्री अंताराम, कार्यकारी अध्यक्ष मदन भाई राठौड़, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में जोधपुर, पाली, सिरोही, पिंडवाड़ा, किशनगढ़, अजमेर, बीकानेर, नागौर बालोतरा, देसूरी, अहमदाबाद आदि से तो में जोड़ें सामूहिक विवाह में शरीक हुए।
इस अवसर पर सुरेश बाणिया, प्रेमचंद चौहान, रमेश बाणिया, हरीश राठौड़ अशोक बड़ोलिया अशोक बाणिया, राकेश तंवर, मनोज दौड़िया, राकेश भाटी, भीम सिंह तंवर, राजू मरेठा, भजन राठौड़, मुकेश तंवर, धनराज लोहिया, प्रकाश चौहान, अशोक बक्शुजी बाणिया, ओमप्रकाश बड़ोलिया, राजू सिंह देवतवाल, सोहन राज लोहिया, ललित भाटी, आनंद राठौड़, अनिल बाणिया, महेंद्र कुमार भाटी, भूषण स्वरूप भाटी, राजेश चौहान, विकी डागर, चंद्रशेखर भाटी, गौरी शंकर भाटी, जितेंद्र बामणिया, नवरत्न राठौड़, जितेंद्र बाणिया, चेतन राठौड़, हिम्मत तंवर, कमलेश चौहान, रवि कुमार भाटी, संपत निंबेडिया, प्रकाश देवतवाल, अजय तंवर, ललित बाणिया, दिनेश बाणिया, धीरज बड़ोलिया, रमेश मरेठा, मदनलाल तंवर एवं धर्मदास राठौड़ आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ