Ticker

6/recent/ticker-posts

पुरूष नसबंदी पखवाड़ा : 21 नवम्बर से होगा आयोजन

पुरूष नसबंदी पखवाड़ा : 21 नवम्बर से होगा आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पुरूष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन जिले में 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक किया जाएगा।

पुरूष नबसंदी पखवाड़े के शुभारम्भ से पूर्व जन जागृति के लिए जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. अनुज कुमार पिंगोलिया द्वारा प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। डॉ. पिंगोलिया ने बताया कि परिवार कल्याण सेवाओं में पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है। अब पुरूष निभाएंगे जिम्मेदारी, परिवार नियोजन अपनाकर दिखायेंगे अपनी भागीदारी अवधारणा पर आधारित है। पुरूष नसबंदीं पखवाड़े के अन्तर्गत चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चिकित्सा संस्थानों पर दो चरणों में गतिविधियां संचालित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में मोबिलाईजेशन सप्ताह 21 नवम्बर  से 27 नवम्बर तक होगा। इसमें सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा योग्य दम्पतियों से सम्पर्क कर परिवार नियोजन के लिए जन जागृति पैदा की जाएगी। द्वितीय चरण में सेवा वितरण सप्ताह 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर  तक मनाया जाएगा। इसमें जिला अस्पताल, स्टेटिक सेन्टर, सीएचसी, पीएचसी पर परिवार नियोजन में स्थाई अथवा अस्थाई साधन तथा पुरूष नसबंदी की सेवाएं प्रदान की जाएगी। पुरूष नसबंदी पर लाभार्थी को 3 हजारतथा प्रेरक को 400 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ. सम्पत सिंह जोधा तथा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामस्वरूप किराड़िया उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ