Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : बाल दिवस पर भारत के प्रथम भाप रेल इंजन की लाइव प्रदर्शनी का आयोजन

बाल दिवस पर भारत के प्रथम भाप रेल इंजन की लाइव प्रदर्शनी का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
भारत के प्रथम भाप रेल इंजन की लाइव प्रदर्शनी सोमवार को लोको कारखाना, अजमेर के मुख्य द्वार के पर स्थापित 1873 में निर्मित आई एस आर 421 शंटिंग लोको के पहियों और अन्य मुख्य पार्टस को पेडस्टल पर रखे-रखे भाप से चलाया गया । साथ ही कारखाने के संक्षिप्त इतिहास को छायाचित्रों के माध्यम से आमजन के लिए प्रदर्शित किया गया ताकि ऐसे नागरिक जिन्होने भाप इंजन की कार्य प्रणाली को नही देखा है उनके स्वभाविक कौतहूल का निदान हो सके। कार्यकम सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रखा गया जिस पर आमजन ने पर्याप्त रुचि दिखाते हुए बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले दर्शको में काफी संख्या में युवक युवतिया भी शामिल रहे। प्रदर्शनी के दौरान समय-समय पर रेल कौशल विकास योजना के बारे में भी सूचना दी गई। इस दोरान रेलवे की आन्तरिक सांस्कृतिक टीम ने देश भक्ति एवं रेल से संबंधित गीतो की भी प्रस्तुति दी, इस प्रदर्शनी को लगभग हजार लोगो ने देखा जिसमें 'लगभग 200 स्कूली बच्चें एवं अभिभावक भी शामिल थे। इस प्रदर्शनी की सभी दर्शको ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
बाल दिवस पर भारत के प्रथम भाप रेल इंजन की लाइव प्रदर्शनी का आयोजन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ