Ticker

6/recent/ticker-posts

दुखी की सहायता करना लायंस का प्रमुख कर्तव्य : कमल शर्मा

दुखी की सहायता करना लायंस का प्रमुख कर्तव्य : कमल शर्मा

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
प्रांत 3233 ई के संभाग 4 संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा की अधिकारिक यात्रा लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा वैशाली नगर स्थित क्रेजी टेल में क्लब अध्यक्ष लायन नैना सिंह की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई । सचिव प्रतिवेदन लायन अमिता शर्मा के द्वारा प्रस्तुत किया गया । ध्वज वंदना लायन ममता विश्नोई ने की । 

लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर  संभागीय अध्यक्ष के हाथो एक जरूरतमंद महिला को रोजगार हेतु सिलाई मशीन लायन अभिलाषा विश्नोई एवम् लायन ममता विश्नोई के सहयोग से प्रदान की गई । इससे पूर्व अतिथियों द्वारा लायंस के जनक मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित किया । कोषाध्यक्ष लायन प्रतिभा विश्वा के द्वारा आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया । क्लब अध्यक्ष लायन अध्यक्ष नैना सिंह के द्वारा 60 जरूरतमंद बच्चों को  टोपे और मोजै वितरित किए गए । मंच संचालन लायन रीना श्रीवास्तव द्वारा किया गया । लायन राजकुमारी पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

दुखी की सहायता करना लायंस का प्रमुख कर्तव्य : कमल शर्मा

इस अवसर पर लायन बीना तोतलानी, लायन जागृति केवलरमानी, लायन शैलेश बंसल, लायन सुनीता शर्मा, लायन मंजू, लायन भावना, सुनील, लायन उषा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ