Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब आबूरोड ने 500 भोजन के पैकेट बांटे

लायंस क्लब आबूरोड ने 500 भोजन के पैकेट बांटे

आबूरोड (AJMER MUSKAN)।
कारोई फली में लायंस क्लब आबूरोड द्वारा 500 जरूरतमंद लोगों को स्वादिष्ट भोजन के मिठाई युक्त पैकेट्स वितरित किए गए। 

इस असवर पर क्लब अध्यक्ष लायन सुभाष कुमावत, लायन डॉक्टर पी के सिंघी और उनके परिजन, लायन डॉक्टर एम पी बंसल, लायन डॉक्टर कमलेश व्यास, लायन प्रदीप कुमार मित्तल, लायन शांति भाई पटेल, लायन रामनारायण सामरिया, लायन रमन बंसल, लायन प्रफुल भारद्वाज, लायन हरलाल चौधरी, लायन महावीर अग्रवाल ,लायन धर्मेन्द्र उम्मठ एवम कई अन्य लोग उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ