संभाग की सदभावना यात्रा संपन्न
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर सिटी की प्रान्त 3233 ई 2 के संभाग 4 के संभागीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा की सद्भभावना यात्रा जयपुर रोड स्थित होटल के सी इन में क्लब अध्यक्ष लायन ओ एस माथुर की अध्यक्षता में सम्पन्न कराई गई ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि क्लब द्वारा किये गए सेवा कार्यो एवम भावी योजनाओं की जानकारी संभागीय अध्यक्ष को दी गई। ध्वज वंदना लायन विनिता कोठरी ने पढ़ी । लायन नंदलाल पोखरना ने मुख्य अतिथि का माला, साफा एवम् शाल ओढ़ाकर स्वागत किया । सचिवीय प्रतिवेदन सचिव लायन संजय जैन ने पढ़ा । इस अवसर पीआर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन वीरेंद्र पाठक एवम् लायन डिंकी शर्मा का भी माला से स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के हाथो सेवा कार्य भी संपन्न कराए गए। धन्यवाद लायन संपत कोठरी ने किया ।
कार्यक्रम मे लायन मुकेश गर्ग, केबिनेट मेंबर लायन आभा गांधी, लायन सत्यनारायण नुवाल, लायन दिलीप मकवाना, लायन सरोज माथुर, लायन विशु हेडा, लायन अनुराग जैन, लायन अलका गर्ग सहित अन्य उपस्थित थे । इससे पूर्व अतिथियों ने मेल्विन जॉन्स की तस्वीर पर माला पहनाई एवम् दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
0 टिप्पणियाँ