Ticker

6/recent/ticker-posts

मधुमेह जागरूकता के लिए पत्रक वितरित, निशुल्क जांच शिविर सोमवार को

मधुमेह जागरूकता के लिए पत्रक वितरित, निशुल्क जांच शिविर सोमवार को

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा प्रान्तीय कार्यक्रम एक्टिव संडे के तहत डाइबिटीज अवेरनेस के लिये वैशालीनगर एवम आसपास के क्षेत्र एवम कॉलोनियों में पेम्पलेट वितरित कर आमजन को जागरूक किया गया । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि डाइबिटीज कभी भी, किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकती है । अतः सचेत रहने के लिए पेम्पलेट में मधुमेह रोग के बारे में पूरी जानकारी दी गई है । रोग के लक्षण, बचाव एवम सावधानियां रखने के बारे बताया गया है । स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन लायन आभा गांधी, क्लब अध्यक्ष लायन गजेंद्र पंचोली, क्लब सचिव लायन सुनील शर्मा, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन कमल गंगवाल, संजय जैन सहित अन्य उपस्थित थे । वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में सोमवार को होने वाले निशुल्क मधुमेह जांच शिविर के लिए भी प्रचार प्रसार किया गया । लोगो को अधिकाधिक जांच करा कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया । प्रेम उद्यान, गुलमोहर गार्डन, महावीर उद्यान, वीर उद्यान, केशवनगर उद्यान में घूमने आने वालो को भी जागरूक किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ