Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : तिब्ब्तीयन रिफयूजी लहासा गर्म वस्त्र बाजार का शुभारंभ

अजमेर : तिब्ब्तीयन रिफयूजी लहासा गर्म वस्त्र बाजार का शुभारंभ

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल मुख्य अतिथि


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ तिब्बतियन व्यापारियो के साथ साथ समस्त 125 व्यापारिक संगठनो की समस्याओ के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहता है। कालीचरणदास खण्डेलवाल ने बाजार के लिए आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाऐ निःशुल्क प्रदान करने की घोषणा भी की।

महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ व्यापारियो और उनके संगठनो का गैर राजनीतिक संगठन है व्यापारिक संगठनों को भी गैर राजनीतिक तरीके से अपने संगठन के माध्यम से कार्य और व्यापार करना चाहिये।रमेश लालवानी ने तिब्बतीयन रिफयूजी लहासा गर्म वस्त्र बाजार के विक्रेताओ को सिन्धी समुदाय से सीख लेने और विश्व स्तर पर शरणार्थी बनने के पश्चात पुरूषार्थी और अब विश्व स्तर पर परमार्थ के सबसे बडे से बडे कार्य करने और विश्व के प्रत्येक कोने में वहा रहकर व्यापार करने और वहा के लोगो के साथ पानी के समान घुल मिलकर रहने व भाई चारे से व्यापार करने की सीख लेने की बात कही।वरिष्ठ नागरिक सर्वधर्म के गोपाल सिंह लबाना ने गुरू नानक साहिब और गुरू ग्रंथ साहिब में समस्त सन्तो के संदेश सम्माहित होने की जानकारी प्रदान की और गुरू ग्रंथ साहिब का संदेश अव्व्ल अल्लह नूर उपाया कुदरत के सब बन्दे एक नूर से सब जग उपजिया कौन भले कौन मंदे की जानकारी दी।हाजी इफतेकार ने ख्वाजा गरीब नवाज का संदेश व भाईचारे से रहने की सीख दी।ओम प्रकाश टांक ने व्यापार में गुणवक्ता बनाये रखने की बात कही। 


बुधवार को सर्वधर्म के श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रतिनिधियो द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना करके बाजार का फीता काटकर शुभारम्भ हाथी भाटा, कचहरी रोड, सूचना केन्द्र के सामने स्थित बाजार में किया गया।तिब्बतीयन बाजार के अध्यक्ष चो गिल्तसेन ने बताया कि मुख्य अतिथि श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में बौद्ध मठठ गौतम नगर के गुणवन्त राहुल,दरगाह के खादिम हाजी इफतेकार,सतगुरू बाजार के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार दैनिक मरू प्रहार व राज्यादेश के प्रोप्राइटर व मुख्य सम्पादक सरदार गोपाल सिंह लबाणा, श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, संरक्षक ओम प्रकाश टांक, वरिष्ठ नागरिक देवीलाल झाला,श्रीमती सोनी गुणवन्त का अध्यक्ष चो गिल्तसेन, सचिव सेवंग लोडोयो, कोषाध्यक्ष केलसंग डोनडुप ने शान्ति की प्रतीक पटटीका पहनाकर, शॉल पहनाकर अभिनन्दन किया। दलाई लामा की प्रतिमा के आगे अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित किया और सर्वधर्म प्रार्थना करके विश्व शान्ति कौमी एकता एवं भाईचारे की आराधना की।महासंघ की ओर से तिब्बतीयन बाजार के अध्यक्ष चो गिल्तसेन का महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल व महासचिव रमेश लालवानी ने शाूल पहनाकर और राधा स्वमी सत्संग डेरा बाबा जैमल सिंह से प्रकाशित पुस्तक बौद्व धर्म भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर विश्व शान्ति भाईचारे और कौमी एकता कायम रहने के लिए सर्वधर्म प्रार्थना की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ