Ticker

6/recent/ticker-posts

पानी के बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर, बकाया नहीं चुकाया तो कटेंगे कनेक्शन

पानी के बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर, बकाया नहीं चुकाया तो कटेंगे कनेक्शन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर उपखण्ड अष्टम आदर्श नगर के द्वारा पानी के बकाया बिल जमा नहीं कराने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। विभाग द्वारा बकायादारों से 17 नवम्बर तक बिल जमा कराने को कहा गया है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर उपखण्ड अष्टम के सहायक अभियंता निशा कुमारी मीणा ने बताया कि उपखण्ड के अधीन क्षेत्र आदर्श नगर, बालुपुरा, केसरी कॉलोनी, शालीमार कॉलोनी, जवाहर नगर, विराट नगर, घोलाभाटा, माखुपुरा, पर्वतपुरा, अलखनन्दा कॉलोनी, सेठी कोलोनी, रिको एरिया एवं बडगांव के जिन उपभोक्ताओं द्वारा पानी के बिल जमा नही करवाए गए है वे 17 नवम्बर से पूर्व बकाया राशि जमा करवा लें। अन्यथा 18 नवम्बर से अभियान के तहत उक्त सभी बकाया जल सम्बंध काट दिये जाएंगे।

इसी तरह अधिशाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड द्वितीय के उपखण्डों द्वारा राजस्व वसूली के लिए एक नवम्बर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत उपखण्ड अलवर गेट, सुभाष नगर, आदर्श नगर, नाका मदार एवं पुष्कर अजमेर के अधीन क्षेत्र के जिन उपभोक्ताओं द्वारा पानी के बिल जमा नहीं करवाए गए है वह उपभोक्ता 15 नवम्बर से पूर्व बकाया राशि जमा करवा दें। 16 नवम्बर से अभियान के तहत बकाया राशि जमा नहीं किए जाने के अभाव में जल संबंध काट दिए जाएंगे तथा कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सर्व साधारण से विनम्र अपील है कि शीघ्र ही लम्बित बकाया बिल जमा करवाकर विभाग को सहयोग प्रदान करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ