Ticker

6/recent/ticker-posts

संविधान को जानो नागरिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

संविधान को जानो नागरिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संविधान दिवस एवं संविधान को जानो- नागरिक जागरूकता कार्यक्रम जिला स्तर पर स्काउट भवन किशनगढ़ में आयोजित किया गया।

जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने बताया कि संविधान को जानो कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को संविधान की मूल भावना, उद्देशिका, मूल कर्तव्य, मूल अधिकारों आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में श्रीमती भवदीप हाड़ा ने बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए युवाओं को उनके आर्दशों पर चलने के लिए तथा राष्ट्रनिर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। श्री वीरेंद्र कुमार शर्मा ने युवाओं को संविधान सभा, संविधान के  विभिन्न अनुच्छेदों के बारे में बताया। 

उन्होंने बताया कि युवाओं को संविधान की उद्देशिका एवं मूल कर्तव्योंं के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चलाये जा रहे गहन स्वयंसेवी पंजीयन कार्यक्रम, नशा मुक्त भारत अभियान का जागरूकता अभियान के बारे में बताया गया। युवा स्वयंसेवकों को शपथ दिला कर संविधान की मूल भावना को अपने आचरण तथा विचारों में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्री लकी सैन ने महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ