Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्ल्ड रेलवे टेबल टेनिस चौंपियनशिप 2022 मे भारतीय खिलाड़ियों का रहा दबदबा

वर्ल्ड रेलवे टेबल टेनिस चौंपियनशिप 2022 मे भारतीय खिलाड़ियों का रहा दबदबा

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ, जयपुर द्वारा आयोजित USIC वर्ल्ड रेलवे टेबल टेनिस चौंपियनशिप प्रतियोगिता 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा एवं पुरूष, महिला तथा मिश्रित युगल के फाइनल में जगह बनाई है। 
वर्ल्ड रेलवे टेबल टेनिस चौंपियनशिप 2022 मे भारतीय खिलाड़ियों का रहा दबदबा

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महिला युगल सेमीफाइनल मे सुतीर्था मुखर्जी, प्राप्ति सेन (भारत) एवं स्त्रोनादोवा कारोबीना, एस. जाना (चैक गणराज्य) ने अपने मुकाबले जीत कर फाइनल में जगह बनाई। इसी प्रकार पुरूष युगल के सेमीफाइनल में रोनित भाजा, अनुक्रम जैन (भारत) एवं अनिर्बन घोष, अनिर्बन नन्दी (भारत) ने फाइनल में जगह बनाई। 

मिश्रित युगल सेमीफाइनल में अनिर्बन घोष, सुतीर्था मुखर्जी (भारत) ने फ्लिबोर ज्बीनेक, स्त्रोनादोवा कारोबीना (चैक गणराज्य) को 0-3 से एवं अनुक्रम जैन, पोयमंती वैश्य (भारत) ने रोहित भाजा, प्राप्ती सेन (भारत) को 2-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 

गुरुवार को पुरूष एवं महिला एक मुकाबले भी प्रारम्भ हुए। विभिन्न लींग मैचों के बाद आयोजित क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भी भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम रहा एवं भारत के रोनित भाजा, अनिबेन नन्दी, अनुक्रम जैन एवं अनिर्बन घोष ने पुरूष एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसी प्रकार महिला क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में सुतीर्था मुखर्जी (भारत), स्त्रोनादोवा कारोबीना (चैक गणराज्य), पोशमंति वैश्य (भारत) एवं प्राप्ति सेन (भारत) ने मैच जीतकर सेमी फाइनल में जगह बनाई। 

प्रतियोगिता के अंतिम दिन पुरूष महिला एकल के सेमीफाइनल, फाइनल एवं महिला पुरूष तथा मिश्रित युगल के फाइनल मुकाबले खेले जायेगे। तत्पश्चात् समापन पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ