Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रभारी सचिव ने ली समीक्षा बैठक

प्रभारी सचिव ने ली समीक्षा बैठक

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिले की प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोड़ा ने शुक्रवार को सरवाड़ में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

जिला कलेक्टर अंश दीप ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव अपर्णा अरोड़ा शुक्रवार को जिले के प्रवास पर रही। उन्होंने सरवाड़ के पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसमें समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। सरकार की मंशा के अनुरूप पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के लिए कहा।

प्रभारी सचिव ने ली समीक्षा बैठक

उन्होंने बताया कि प्रभारी सचिव ने इन्दिरा रसोई का निरीक्षण करने के साथ साथ भोजन भी किया। भोजन की गुणवत्ता की सराहना की। साथ ही सरवाड़ बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। सराना स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय का निरीक्षण कर नवीन कक्षा-कक्षों के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। यहां प्रधान मंत्री आवास योजना से भंवरलाल प्रजापत के नवनिर्मित मकान का भी निरीक्षण किया। महात्मा गांधी नरेगा योजना से बने खेल मैदान, बास्केट बॉल, वॉलीवॉल, कब्बड़ी, खो-खो मैदान तथा वॉकिंग टै्रक का अवलोकन किया। उन्होंने पंचायत समिति परिसर में औषधिय पौधा अर्जुन लगाकर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। शहरी रोजगार योजना के कार्य का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, मुख्य आयोजना अधिकारी रूद्रा रेणु, प्रधान घीसी देवी, तहसीलदार राहुल पारीक, दुर्गा लाल मेघवंशी, विकास अधिकारी सुधीर पाठक, नगर पालिका के ईओ प्रताप सिंह, थाना अधिकारी सूर्यभान सिंह सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ