बेहतरीन समन्वय से राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाएं : राजस्व मंडल अध्यक्ष
अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह ने आगामी 12 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए राजस्व मंडल प्रशासन एवं राजस्व मंडल बार एसोसिएशन के बीच बेहतरीन तालमेल स्थापित कर कार्य निष्पादन का श्रेष्ठतम उदाहरण प्रस्तुत करने की बात कही।
वे बुधवार को राजस्व मंडल सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत को पूर्ण सफल बनाने को लेकर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोक अदालत काश्तकार वर्ग को राहत प्रदान करने का सबसे उचित अवसर है ऐसे में हमें विधिक प्रावधानों के आधार पर अधिकाधिक पक्षकारों को लाभ पहुंचाने की दिशा में सकारात्मक एवं प्रभावी ढंग से प्रयास करने की महती आवश्यकता है। उन्होंने राजस्व मंडल पीठ एवं राजस्व बार के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके सार्थक परिणाम आएंगे।
उन्होंने कहा कि आगामी लोक अदालत से पूर्व मंडल स्तर पर और भी बेहतर कार्य योजना बनाकर ठोस परिणाम देने के प्रयास किए जाएंगे।
दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दें अभिभाषक
राजस्व मंडल सदस्य श्री गणेश कुमार ने कहा कि सभी अभिभाषक पूर्ण इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए अधिकाधिक राजस्व प्रकरणों के निस्तारण में अपने महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।
अभिभाषक दे सकारात्मक संदेश
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री रामपाल जाट ने कहा कि चयनित प्रकरणों में अधिकांश निस्तारण योग्य प्रकरण शामिल हैं ऐसे में अभिभाषकगण इनके निस्तारण में अपनी महती भूमिका अदा करें।
अधिकाधिक प्रकरण होंगे निस्तारित
राजस्व मंडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि लोक अदालत आयोजन को लेकर सभी प्रभावी तैयारियां एवं प्रयास किए गए हैं उन्होंने कहा राष्ट्रीय लोक अदालत को पूर्ण सफल बनाने में बार एसोसिएशन की ओर से प्रभावी एवं सकारात्मक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
210 अभिभावकों के 874 प्रकरण चिह्नित
बैठक में मंडल की अतिरिक्त निबंधक ओम प्रभा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 210 अभिभाषकों से संबंधित 874 प्रकरणों का चिह्निकरण कर उनकी सूची अभिभाषकगणों को उपलब्ध करा दी गई है साथ ही सदस्य अविनाश चौधरी एवं अभिभाषक राजेंद्र शर्मा की विशेष बेंच राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए गठित कर दी गई है।
बैठक में लोक अदालत के लिए नियुक्त विशेष समन्वयक सुरेश सिंधी ने भी अब तक की प्रगति पर विचार रखे। इस मौके पर मौजूद वरिष्ठ अभिभाषक घनश्याम सिंह लखावत, वी पी सिंह राजावत, दिलीप सिंह राठौड़, श्रीनिवास बेनीवाल, करण सिंह गुर्जर, राजेंद्र प्रसाद मीणा सहित अन्य अभिभाषक गण ने लोक अदालत की सफलता को लेकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और कार्यक्रम की सफलता का भरोसा दिलाया।
0 टिप्पणियाँ