Ticker

6/recent/ticker-posts

फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित, 63 व्यापारियों के बने फूड लाइसेंस

फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित, 63 व्यापारियों के बने फूड लाइसेंस

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
खाद्य व्यापारियों की सुविधा के लिए फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन बुधवार को रामगंज में किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज पिंगोलिया ने बताया कि जिले की फूड सेफ्टी टीम द्वारा खाद्य व्यापारियों की सुविधा के लिए फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर रामगंज में आयोजित किया गया। इसमें व्यापारियों ने उत्साह पूर्वक आवेदन किए। मौके पर 63 व्यापारियों द्वारा लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज एवं शुल्क जमा करवाया गया। उन्हें मौके पर ही एफएसएसएआई के पोर्टल पर ऑनलाइन किया गया। समस्त लाइसेंस हाथों-हाथ जारी किए गए।  शिविर आयोजन में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ, रामंगज व्यापारिक एसोसिएशन एवं सुभाष नगर ब्यावर रोड़ व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों का सराहनीय सहयोग रहा।

उन्होंने बताया कि एफएसएसएआई के नियमानुसार खाद्य व्यापार करने वाले सभी व्यापारियों के लिए फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। बिना फूड लाइसेंस व्यापार करने पर कार्यवाही का प्रावधान है। इस मौके पर व्यापारियों को फूड सेफ्टी से संबंधित नियमों की जानकारी भी दी गई। टीम द्वारा बाजार में किराना व्यापारियों की दुकानों पर पहुंच कर ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए सूची तैयार की गई। इन्हें एफएसएसएआई की ओर से निःशुल्क फास्ट ट्रेक ट्रेनिंग दी जाएगी। बाजार के मुख्य स्थानों और दुकानों पर राज्य सरकार द्वारा जारी पोस्टर लगाए गए।

इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सलाहकार सरदार दिलीप सिंह, सुभाष नगर ब्यावर रोड व्यपारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश सैनी एवं रामगंज व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार जरनैलसिंह एवं फूडसेफ्टी टीम उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ