Ticker

6/recent/ticker-posts

फूड लाइसेन्स शिविर रामगंज में बुधवार को

फूड लाइसेन्स शिविर रामगंज में बुधवार को

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के तत्वावधान में बुधवार 23 नवम्बर को सुबह 10 बजे से रामगंज पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित सीनियर सिटीजन्स के कार्यालय परिसर में फूड लाईसेन्स शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज पिंगोलिया ने बताया कि अजमेर के खाद्य व्यापारियों की सुविधा के लिए फूड लाइसेन्स शिविर लगाकर लाइसेन्स जारी करने की व्यवस्था की गई है। खाद्य एवं पेय संबंधी समस्त सामग्री के व्यापारियों के पास खाद्य सामग्री विक्रय संबंध लाईसेन्स होना अनिवार्य है। इससे समस्त व्यापारियों के पास लाइसेन्स होने के अधिकतम लक्ष्य को भी प्राप्त करने के उद्वेश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है। श्री अजमेर व्यापार महासंघ के सहयोग से रामगंज पंजाब नेशनल बैंक के पास स्थित सीनियर सिटीजन्स के कार्यालय परिसर में बुधवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में किराना, मिठाई, होटल, डेयरी, रेस्टोरेंट, हलवाई, कैटरिंग व्यापारियों, फास्ट फूड, चाट, पकोड़ी, फल, सब्जी का ठेला, स्टॉल लगाने वाले समस्त विक्रेताओं के आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे और हाथों-हाथ लाइसेंस रजिस्ट्रेशन जारी किए जाएंगे। लाइसेंस बनवाने के लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक पासपोर्ट साइज फोटो, पूर्व में बने लाइसेंस की फोटो कॉपी (यदि बना है तो) और 650 रूपए पंजीकरण शुल्क साथ लाना होगा। एफएसएसएआई के नियमानुसार किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री बेचने, निर्माण, स्टोर एवम् ट्रांसपोर्ट करने वाले सभी व्यापारियों के लिए फूड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन करवाना तथा पंजीकरण प्रमाण प्राप्त करना अनिवार्य है।

शिविर के संयोजक श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सलाहकार सरदार दिलीप सिंह एवं सुभाष नगर ब्यावर रोड व्यापारिक ऎसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश सैनी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनुज पिंगोलिया, निरीक्षक सुशील चोटवानी, महेश शर्मा, महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, सरदार दिलीप सिंह, महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी शिविर का शुभारम्भ करेंगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ