विजेताओं को पुरस्कार वितरण शनिवार को
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर क्रिश्चियन गंज स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम संयोजक स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री ,महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जन्मतिथि पर राष्टीय शिक्षा दिवस मनाया जाता हैं । उसी क्रम में आज शिक्षा का महत्व, शिक्षित बालिका विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे 76 प्रतिभागियों ने भाग लिया । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इसका उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देने एवम् आमजन को शिक्षा का महत्व बताने के लिए ये आयोजन कर लोगो को जागरूक करना हैं । इस अवसर पर मंजू राठी, कल्पना खत्री, लायन राजेंद्र गांधी, लायन आभा गांधी सहित अन्य उपस्थित थे । श्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा । शाला प्रधानाचार्य राजेश्वरी किशनानी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
पुरस्कार वितरण शनिवार को
राष्ट्रीय बाल दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता एवम् राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर आयोजित निंबध प्रतियोगिता के विजेताओं को शनिवार को सुबह 10.15 बजे शाला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा । सभी प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय, सांत्वना विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे ।
0 टिप्पणियाँ