Ticker

6/recent/ticker-posts

सतर्कता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

सतर्कता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
 प्रत्येक वर्ष के तरह इस वर्ष भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन 31 अक्टूबर से 06 नवंबर तक किया जा रहा है। केन्द्रीय सतर्कता आयोग के द्वारा इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताड़ का विषय श्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत रखा गया है।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह तत्‍वाधान में आज 04 नवंबर को मंडल कार्यालय अजमेर के सभा कक्ष में “भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत" विषय पर रेल कर्मचारियो की निबन्‍ध प्रतियोगिता एवं   राजकीय महिला महाविद्यालय, अजमेर में अन्‍तर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे 03 महाविद्यालयो (राजकीय महिला महाविद्यालय, अजमेर,  सोफिया गर्ल्‍स कॉलेज, अजमेर, सम्राट पृथ्‍वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर) के  छात्र –छात्राओ ने भाग लिया ।

रेल अधिकारियो एवं राजकीय महिला महाविद्यालय, अजमेर की प्राचार्या मंजुला शर्मा सहित व्‍याख्‍याताओ एवं छात्राओ की उपस्थिति में प्रतियोगिता सम्‍पन्‍न  की गई।  इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंड़ल श्री हेमन्‍त सुलानिया वरि.मंड़ल कार्मिक अधिकारी , अजमेर एवं श्री अमिताभ, मंडल सुरक्षा आयुक्‍त, अजमेर एवं अल्‍का पंवार सहप्राचार्या राजकीय महिला महाविद्यालय, अजमेर ने अपना निर्णय दिया जिसमे सम्राट पृथ्‍वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर की  छात्रा कु. प्रियंका भटट प्रथम स्‍थान एवं सम्राट पृथ्‍वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर छात्राऍ क्रमश : हर्षिता एवं शाम्‍भवी शर्मा द्वितीय एवं तृतीय स्‍थान पर रही। बीच वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार महाविद्यालय में ही प्रदान कर दिये गये ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ