अजमेर (AJMER MUSKAN)। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप के निर्देशानुसार अजमेर उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के विशेष शिविर का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी भावना गर्ग द्वारा निरीक्षण किया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी भावना गर्ग ने बताया कि आयोग द्वारा मतदाता सूचीयों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के सन्दर्भ में अब 18 वर्ष आयु पूर्ण किए जाने के पश्चात् वर्ष में नाम सम्मिलित किए जाने के 4 अवसर प्रदान किए गए है। एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई एवं एक अक्टूबर समायवधि में 18 वर्ष पूर्ण होने पर मतदाता सूचीयों में नाम संम्मिलित किए जाने कि कार्यवाही की गई। समस्त मतदान केन्द्रों पर बीएलओं द्वारा उपस्थित रहकर 17 एवं 18 आयु वर्ग के नवीन तथा विशेष योग्यजन मतदाताओं का वोटर हेल्प लाईन, गरूडा एवं एनवीएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया गया।
0 टिप्पणियाँ