अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा ने गुरूवार को नारी निकेतन प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया।
समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा अपने एक दिन के प्रवास पर अजमेर पहुंची। उन्होंने नारी निकेतन की नव गठित प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराया। इसकी अध्यक्ष रागिनी चतुर्वेदी तथा सदस्य द्रोपदी, अरूणा कच्छावा, बीना सुकरिया, अभिलाषा विश्नोई एवं दिव्या जोशी है। कार्यकारणी के पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण कराने के पश्चात व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। पदाधिकारियों को सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए कहा गया। राज्य सरकार द्वारा आवासिनियों के विवाह संभाग स्तर पर भी आयोजित करने का प्रस्ताव है। इस सम्बन्ध में कार्यवाही आरंभ की जाए।
डॉ. अर्चना शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए कई योजनाए बनाई है। नवाचार के माध्यम से भी समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे लाने का कार्य किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि इस देवउठनी एकादशी पर एक भी बाल विवाह रिपोर्ट नहीं हुआ है। महिला सुरक्षा के क्षेत्र में भी सरकार अभूतपूर्व कार्य कर रही है।
इस अवसर पर अनूप शर्मा, मनीष सेन, पियूष सुराणा, जितेन्द्र चौधरी, हरी प्रसाद जाटव, मनीषा मीणा, मंजू बलाई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा सहित अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ