Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ. अग्रवाल ने ली समीक्षा बैठक

डॉ. अग्रवाल ने ली समीक्षा बैठक

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, भू-जल विभाग तथा खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बुधवार को संभाग के वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि जिलेवार पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का मानचित्र बनाया जाए। इसमें जिले में पेयजल आपूर्ति के स्त्रोत, चल रही जलप्रदाय परियोजना की स्थिति, हर घर नल से जल कनेक्शन किये जाने की प्रगति, जिले के घराें की संख्या जिनमें जल कनेक्शन किया जाना संभव है, पेयजल समस्या से संबंधित मुद्दे एवं उनके समाधान पर चर्चा की गई। बैठक में अजमेर संभाग के सभी जिलों में घर-घर नल कनेक्शनों की प्रगति कीसमीक्षा की गई एवं प्रगति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। जल जीवन मिशन के कायोर्ं को गति प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता बताई गई। अजमेर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा तय अंतराल पर जल वितरण सुनिश्चित करने बाबत निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर संभाग के मुख्य अभियंता, समस्तअधीक्षण अभियंता, अधीशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ