Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित, 52 प्रकरणों की सुनवाई कर दिए निस्तारण के निर्देश

जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित, 52 प्रकरणों की सुनवाई कर दिए निस्तारण के निर्देश

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई डीओआईटी वीसी रूम में आयोजित हुई। इसमें 52 प्रकरणों पर सुनवाई कर निस्तारण के निर्देश प्रदान किए गए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा ने जिला स्तर पर जनसुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई में आए 52 परिवादों को धैर्यपूर्वक सुना। जनसुनवाई सरकार का विशेष प्राथमिकता का कार्य है। इसे गम्भीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत तथा उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में परिवादी को बैठाकर धैर्यपूर्वक बात सुनें। स्थानीय स्तर पर निस्तारित होने वाले प्रकरणों को तत्काल मौके पर ही निपटाएं। पटवारियों की बैठक में स्थानीय समस्याओं के सम्बन्ध में भी चर्चा पूर्व में की गई जनसुनवाई में आए प्रकरणों की भी लगातार मोनिटरिंग की जाए। व्यक्तिगत लाभ के कार्यों को प्राथमिकता से करें। जनसुनवाई के प्रकरणों का एक महिने में निस्तारण किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि जनसुनवाई जनहित के लिए है। इसमें प्राप्त शिकायतों पर गम्भीरता से कार्यवाही होनी चाहिए। निस्तारित प्रकरणों की पालना रिपोर्ट अपलोड करना अनिवार्य है। आमजन से सीधे जुड़े विभागों को अपनी व्यवस्थाएं सुचारू रखनी चाहिए। जनसुनवाई में प्राप्त व्यापक जनहित के महत्वपूर्ण प्रकरणों को सतर्कता समिति में रखा जाना चाहिए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर, एडीएम भावना गर्ग, उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह, अधीक्षक अभियंता राजीव कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ