Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित

जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित हुई।

सीईओ हेमंत स्वरूप माथुर ने कहा कि ऑनलाईन पोर्टल पर कक्षा, विषय एवं कक्षा अध्यापकों की शत-प्रतिशत मेपिंग सुनिश्चित की जाए। उसी के अनुरूप विद्यर्थियों की कॉपी अपलोड करने की कार्यवाही की जाए। जिले के 1115 विद्यालयों में एबीएल किट वितरित किए गए थे। शेष विद्यालयों में भी किट उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जाए। साथ ही इस किट का कक्षाओं में अध्ययन के लिए उपयोग होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अध्यनरत समस्त विद्यार्थियों का जनआधार प्रमाणीकरण आवश्यक है। विद्यार्थी विशेष के दस्तावेजों में कमी होने पर उसका निस्तारण शिविर लगाकर करने की कार्यवाही की जाए। पूर्ण दस्तावेज वाले समस्त विद्यार्थियों का प्रमाणीकरण आगामी बैठक से पहले होना चाहिए। जिले के नवक्रमोन्नत विद्यालयों की एसएमसी तथा एसडीएमसी के पंजीयन तथा नवीनीकरण की कार्यवाही तत्काल प्रभाव से की जाए।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पानी, बिजली, कार्यशील शौचालय, कम्प्यूटर, चार दीवारी, कक्षा कक्ष एवं खेल मैदान से सम्बन्धित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। इनमें से किसी सुविधा के उपलब्ध नहीं होने की जानकारी जिला स्तर पर उपलब्ध कराए। एक भारत श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाए। आगंनबाड़ी केन्द्रों के साथ समन्वय स्थापित कर नियमानुसार कार्यवाही हो। प्रधानमंत्री श्री योजना के ऑनलाईन आवेदन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। कार्य के दौरान स्थानीय स्तर पर सामने आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन सदैव तत्पर है।

इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनिल जोशी, समग्र शिक्षा के समन्वय अजय गुप्ता, सहायक निदेशक भागचंद मण्डरावलिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक सिकरामा राम चोयल सहित अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ