अजमेर (AJMER MUSKAN)। विश्व विख्यात ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह जाने वाले देहली गेट धानमंडी, पीर मिठा गली में ट्रैफिक समस्या सबसे विकराल बन चुकी है। ट्रैफिक समस्या को लेकर आज शुक्रवार को धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ के पदाधिकारी यातायात पुलिस उपाधीक्षक राम अवतार चौधरी से मिले।
धानमंडी देहली गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष तुलसी लालवानी ने बताया कि वाहन चालक अधिक सवारियां बिठाने के चक्कर में अपने वाहनों को उनकी दुकानों के आगे खड़ा कर देते है तथा वाहनों को हटाने के लिए कहा जाता है तो वह लड़ाई-झगड़े को तैयार हो जाते हैं। छोटे-मोटे लड़ाई झगड़े किसी दिन बड़े विवाद का कारण बन सकते हैं।
परमजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि पीर मिठा गली देहली गेट जिसकी चौड़ाई लगभग 10 से 12 फिट है इस गली के सबसे बुरे हालत हैं। प्रशासन के आदेशानुसार इस गली को वनवे बना दिया गया है। पर वनवे होने के बाद से ही इस गली पर 3 रास्तों से आने वाला ट्रैफिक बढ़ जाने के कारण इस गली में पैदल चलने की भी समस्या हो गई है। 10 फीट चौड़ी इस गली में ट्रैफिक बढ़ने की वजह से गली से गुजरने वाले राहगीरों और गली के दुकानदारों के लिए यह ट्रैफिक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है।
इस समस्या को मध्य नजर रखते हुए। अजमेर यातायात उप अधीक्षक से धानमंडी दिल्ली गेट व्यापार संघ ने आवश्यक कार्यवाही करने की मांग करी। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष तुलसी लालवानी, राजेश खण्डेलवाल, पंकज खटवानी, परमजीत छाबड़ा मौजूद रहे।
संबंधित खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें
बड़े विवाद का कारण बन सकती है धानमंडी दिल्ली गेट पर ट्रैफिक समस्या?
अजमेर दरगाह जाने वाले धानमंडी, देहली गेट, पीर मिठा गली ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात को क्या पुलिस-प्रशासन के पास समाधान नहीं ?
https://www.ajmermuskan.page/2022/09/Traffic-problem-on-the-route-to-Ajmer-Dargah.html
ट्रैफिक समस्या : गंज थाना प्रभारी और उप अधीक्षक यातायात को व्यापारि संघ ने सौंपा ज्ञापन
धानमंडी, देहली गेट व पीर मिठा गली ट्रैफिक समस्या को लेकर पुलिस अधिकारियों ने किया दौरा
https://www.ajmermuskan.page/2022/09/Police-officers-visited-regarding-traffic-problem.html
0 टिप्पणियाँ