Ticker

6/recent/ticker-posts

यूजर चार्ज वसूलने का विरोध : पुलिस लाइन अजमेर की 250 दुकानों को बंद रखकर प्रदर्शन आज

यूजर चार्ज वसूलने का विरोध : पुलिस लाइन अजमेर की 250 दुकानों को बंद रखकर प्रदर्शन आज

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पुलिस लाईन्स व्यापारिक संघ के विधी सलाहकार एडवोकेट अरविन्द मीना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कचरा संग्रहण कचरा फैलाने वाले प्रतिष्ठानो और लोगो से ही लिया जाना चाहिये।

श्री अजममेर व्यापारिक महासंघ से जुड़े पुलिस लाईन्स व्यापारिक संघ के अध्यक्ष रणवीर सैनी ने बताया कि व्यापारी अपने सामान का बारदाना भी बाहर कचरे के रूप में नहीं फैंकते है। इसलिय यूजर चार्ज वास्तव में कचरा फैलाने वालो से ही लिया जाना चाहिये। पुलिस लाइन के व्यापारियों की बैठक में व्यापारियों ने एक स्वर में यूजर चार्ज देने का विरोध किया और कहा कि आन्दोलन करेंगे परन्तु यूजर चार्ज नही देंगे।

अध्यक्षता करते हुए रणवीर सैनी ने कहा कि नगर निगम की कार्यशैली से अजमेर के व्यापारी परेशान हो चुके है। रणवीर सैनी ने कहा कि नगर निगम के द्वारा व्यापारियो केा अनावश्यक नोटिस देना, दुकानो के बाहर नोटिस चस्पा करना, न्यायालय में चालान भरना, न्यायालय के नोटिस भिजवाकर व्यापारियो को परेशान करना, व्यापार नहीं करने देने के विरोध में आज रविवार 27 नवम्बर को अपने अपने प्रतिष्ठान एवं दुकाने बन्द रखकर सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक पुलिस लाईन्स चौराहे पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, पूर्व पार्षद रामसिंह सेन, गौरीशंकर साहू, शैलेन्द्र सतरावला, मनोज गहलोत, शैलेन्द्र मारोठिया, दिनेश जैन, मुकेश गहलोत, महेश कुमार, जीतू साहू, पंकज मारोठिया आदि के नेतृत्व में पुलिस लाईन्स के समस्त व्यापारियो द्वारा नगर निगम के विरूद्व विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ