जोधपुर (AJMER MUSKAN)। सुभाष चौक रातानाडा स्थित सन्यास आश्रम में गोस्वामी गुरु निहल गिरी तथा गुरु लक्ष्मण गिरि महाराज की पुण्यतिथि अमावस्या बुधवार 23 नवंबर को श्रद्धा पूर्वक मनाई जाएगी। इस अवसर पर कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
सेवादार ईश्वरलाल चेलानी और झामनदास नावांनी ने बताया कि सुबह संतों की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद आरती की जाएगी। शाम को 6 बजे क्षेत्र की पूज्य सिन्धी हिंदू पंचायत भवन में ईश्वर प्रेम आश्रम की साध्वी नित्यमुक्ता (अनिताजी) महाराज के सानिध्य में सत्संग के बाद पल्लव,अरदास के बाद कार्यक्रम की पूर्ण आरती की होगी।
0 टिप्पणियाँ