Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : दरगाह संपर्क सड़क पर हेलीपेड बनाकर किया जाये विकसित : खण्डेलवाल

अजमेर : दरगाह संपर्क सड़क पर हेलीपेड बनाकर किया जाये विकसित : खण्डेलवाल

जिला प्रशासन के माध्यम से श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग 

अजमेर (AJMER MUSKAN) । श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो ने मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल एवं संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी प्रशासन अजमेर के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सम्भागीय आयुक्त बीएल मेहरा, स्मार्ट सिटी अजमेर के प्रोजेक्ट चेयरमेन व जिलाधीश अजमेर अंशदीप, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अक्षय गोदारा, नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार, अतिरिक्त जिलाधीश शहर भावना गर्ग एवं दरगाह कमेटी के सदर से श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के द्वारा मांग की गई है कि दरगाह सम्पर्क सड़क को वीआईपी मार्ग की तरह विकसित करवा कर, मार्ग के दोनो ओर पहाड़ी पर पौधारोपण व सौंदर्यीकरण करवाकर दरगाह आने जाने वाले वीआईपी लोगो को उसी मार्ग से आने जाने की व जियारत करवाने की व्यवस्था करवाने के साथ ही उसी क्षेत्र में रिक्त क्षेत्र में हेलीपेड बनवाकर वीआईपी लोगो के आने जाने की व्यवस्था की जाये। इससे मुख्य मार्गाे पर व बाजारो में लागो को, जायरीनो को व व्यापारियो के साथ साथ सुरक्षा ऐजेन्सियो को भीड़ भाड़ में सुरक्षा व्यवस्था की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।

महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, लीलाराम सीरनानी, जोधा टेकचन्दानी, धान मंडी देहली गेट व्यापार संघ अध्यक्ष तुलसी लालवानी, दिलीप सामनानी, जशन वरलानी, प्रकाश अगन छबलानी, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, किशोर टेकवानी, मानमल गोयल, दिनेश यादव, भागचन्द दौलतानी, गोविन्द लालवानी, ताराचन्द लालवानी आदि ने बताया कि दरगाह सम्पर्क सडक से वीआईपी जियारत करवाने से महावीर सर्किल,गंज,नसियां,गंज,देहली गेट,धान मण्डी, दरगाह बाजार, नला बाजार, अन्दर कोट, लंगर खाना, आगरा गेट, नया बाजार, कड़का चौक, लाखन कोटड़ी, लौंगिया सहित अनेक क्षेत्रो के व्यापारियो को वीआईपी की जियारत के समय बन्द की समस्या से निजात मिल सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ