अजमेर (AJMER MUSKAN)। केरल से कश्मीर साईकिल यात्रा पर निकले मुनीर का अजमेर आगमन पर अजमेर साइकिलिंग कम्युनिटी द्वारा फुल मालाओं से स्वागत कर आगे की सफल यात्रा के लिए उत्साहवर्धन किया गया ।
कम्युनिटी के अध्यक्ष ललित नागरानी ने बताया कि शराब, ड्रग्स, मादक पदार्थ से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान पर 25 अक्टूबर को निकले 26 वर्षीय मुनीर अब तक 2600 किमी की यात्रा साईकिल पर चुके हैं । 2100 किमी यात्रा आगे और करेंगे । दो माह में यात्रा पूरी कर 25 दिसंबर तक कश्मीर पहुंचेंगे ।
स्वागत करने वालो में नंदलाल शर्मा, राजेंद्र गांधी, प्रभु भाट, नीरज पंवार, डॉ. अकरम खान, डैनी, राकेश सहित अन्य शामिल थे । मुनीर पुष्कर एवं दरगाह भ्रमण के बाद आगे की यात्रा पर जयपुर जायेंगे ।
0 टिप्पणियाँ