संविधान दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा भारतीय संविधान दिवस पर चित्रकला एवम् निबंध प्रतियोगिता सुंदरविलास स्थित राजकीय मॉडल गर्ल्स सी से स्कूल में आयोजित की गई । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि भारत के नागरिकों में संविधान के प्रति जागरूक करने और संवैधानिक मूल्यों को याद दिलाने के लिए ये प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । संविधान के प्रति अपने विचारो को कागज पर उकेरे ।
लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि संविधान दिवस स्वतंत्र भारत का नागरिक होने का अहसास होता हैं बल्कि संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों से हमे अपना हक मिलता हैं । देश के युवाओं को संविधान के मूल्यों का बढ़ावा देकर जागरूक करना चाहिए । चयनकर्ताओं द्वारा श्रेष्ठ प्रवष्टियो का चयन किया जा कर क्लब द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा । इस अवसर पर लायन राजेश बोहरा, लायन राजेंद्र गांधी, लायन आभा गांधी, भारती टिलवानी, सुनीता रावत सहित शाला स्टाफ उपस्थित थे । अंत में प्रधानाचार्य हेमलता शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ