Ticker

6/recent/ticker-posts

शहर व्यापार महासंघ के शिष्टमंडल ने डीवाईएसपी सहित अन्य अधिकारियों से ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में की मुलाकात

शहर व्यापार महासंघ के शिष्टमंडल ने डीवाईएसपी सहित अन्य अधिकारियों से ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में की मुलाकात

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
शहर व्यापार महासंघ का एक शिष्टमंडल ने डीवाईएसपी रामअवतार चौधरी, क्लॉक टावर सीआई महावीर शर्मा, कोतवाली सीआई सुधीर उपाध्याय, टीआई नीतू राठौड़ से मुलाकात की।

महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल व प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में विस्तृत चर्चा कर ट्रैफिक संबंधी समस्याओं से अवगत कराया जिसमे मुख्य: रूप से वेंडिंग व नॉन वेंडिंग जोन से आ रही समस्या, एलिवेटेड रोड के नीचे जैन नसियां के बाहर सर्विस लाइन पर लगातार लग रहे जाम से निजात दिलाने, एलिवेटेड रोड के नीचे स्थाई रूप से व्यापारियों को पार्किंग मुहैया कराने, बाटा तिराहे, चूड़ी बाजार व शहर के व्यस्ततम इलाकों में लगातार जाम से व्यापारियों व आमजन को हो रहे परेशानियों से अवगत करवाया। जिस पर डीवाईएसपी रामअवतार व मौजूद अन्य अधिकारयों ने शीघ्र ही व्यापारियों के शिष्टमंडल के साथ विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर समस्या के निदान का आश्वासन दिया। जिस पर महासंघ ने भी पूरा सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया। 

डीवाईएसपी राम अवतार ने बताया कि बाजारों में हो रहे जबरदस्त अतिक्रमण से भी व्यवस्था बिगड़ रही है इसलिए शिष्टमंडल को बताया कि संबंधित बाजारों में अपने स्तर पर समझाइश कर व्यापारियों को समान अपनी दुकान की सीमा के अंदर रखने के लिए कहें अन्यथा प्रशासन को सख्तपूर्ण रवैया अपनाना होगा जिसमे व्यापारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। 

महासंघ के संरक्षक भगवान चंदीराम व अध्यक्ष किशन गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में  जिला कलेक्टर अंशदीप से मुलाकात कर सभी विभागों की एक कार्यशाला जिलाधीश अंशदीप की अध्यक्षता में आयोजित करने की मांग करेंगे जिसमें सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित होंगे ताकि समस्या का द्रुत गति से समाधान हो सके। आज हुई बैठक में महासंघ प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व प्रवक्ता कमल गंगवाल, उपाध्यक्ष बालेश गोहिल व मोती जेठानी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ