अजमेर (AJMER MUSKAN) । मुख्यमंत्री निःशुल्क बाल गोपाल योजना व पोशाक वितरण योजना का शुभारंभ राजकीय उच्च मा. विद्यालय सेंदरिया में किया गया, इस मौके पर सेंदरिया सरपंच रेशम खान, एस एम सी अध्यक्ष दलेल चीता, स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी मौजूद थे । विद्यार्थियों को निशुल्क पोशाक वितरित की गई ।
उक्त योजना से शाला के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे । कार्यक्रम के दौरान कक्षा एक से आठ तक के विद्याथीयों को निःशुल्क दूध का वितरण किया गया । इससे बच्चों में दुपोषण समाप्त होगा एवं शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ होगें । कार्यक्रम का संचालन पुष्पा पंवार ने किया । कार्यक्रम में गरिमा चतुर्वेदी एवम् शाला स्टाफ ने सहयोग किया । अंत में शाला प्रधानाचार्य किरण बाला ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ