Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना : जरूरतमंदों को मिला निःशुल्क उपचार

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना : जरूरतमंदों को मिला निःशुल्क उपचार

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत जरूरतमंदों का निजी चिकित्सालयों में निःशुल्क ईलाज किया गया।

मित्तल हॉस्पीटल अजमेर में प्रतिभा के बच्चों को नर्सरी एनआईसीयू में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क उपचार हुआ। प्रतिभा ने सातवें महीने में मित्तल हॉस्पीटल में जुड़वा लड़कियों को जन्म दिया। समय से पहले बच्चों का जन्म होने की वजह से बच्चाें को मित्तल हॉस्पीटल के नर्सरी एनआईसीयू मे रखा। वे 40 दिनों तक अस्पताल मे ही रहे। उनके इलाज मे लगभग 3 लाख 12 हजार रूपएका खर्चा हुआ।यह राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया गया। माध्यम वर्गीय परिवार होने की वजह से बच्चाें का इलाज निजी अस्पताल मे कराना बहुत मुश्किल था। उनके इलाज में जो भी खर्चा हुआ वो मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया गया।

इसी प्रकार मित्तल हॉस्पीटल अजमेर में कलावती मंत्रीउम्र 56 वर्ष का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत निःशुल्क उपचार हुआ। मनोज कुमार मंत्री ने बताया की उनकी माताजी कलावती मंत्री को छाती में दर्द होने की वजह से मित्तल हॉस्पीटल लाया गया। जाँच के उपरान्त पाया कि उन्हें हृदयाघात हुआ है । स्टैंड डाल कर ऑपरेशन किया गया।इसका खर्च रु 53 हजार 100 रूपये आया। उनके इलाज सम्पूर्ण खर्च मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ