अजमेर (AJMER MUSKAN) । नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में चंड उत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इंदर सेवारामनी ने जोत जगाकर चंड उत्सव का आरम्भ किया।
दरबार के मुख्य सेवादार फतनदास ने बताया कि अजित एण्ड पार्टी द्वारा झुलेलाल साईं के पंजड़े व साई की महिमा के भजन के जहनखे झुलन जो मिलियो प्यार आ उहो हथ मथे करे.. मुहंजा झोतन वारा लाल अज चण्ड जो आ दिह.. गाये। अंत में विश्व कल्याण के लिए आरती व पल्लव पहनकर प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर स्पेन से विजय रूपानी, बॉम्बे के अनूप हिंगोरानी, तुलसी रामचंदानी, नन्दकिशोर सखरानी, मोहन शिवनानी, किशोर विधानी, मस्कट के हरीश आसनानी, राहुल थारवानी, नानक गजवानी, मनोज झामनानी व अन्य संगत ने सेवाएं देकर धर्म लाभ प्राप्त किया।
0 टिप्पणियाँ